Monday, December 31, 2018

फेक न्यूज़ व् अफवाह फैलाते राजदीप जैसे बड़े "एजेंडा" पत्रकार

आजकल टेलीविजन पर व्हाट्सएप का एक ऐड आता है जिसमें वो व्हाट्सएप यूजर्स को फेक न्यूज़ ना फैलाने के प्रति सचेत करते हैं,
मुझे लगता है कि भारत सरकार को भी अब देश में भरे हुए इन फर्जी पत्रकारों, मीडिया मुगलो और सामाजिक कार्यकर्ताओं का बुर्का ओढ़े प्रोपेगैंडिस्टों के विरुद्ध एक इसी प्रकार का एड जारी कर जनता को इनसे सचेत करना चाहिए......
आजकल जितनी फेक न्यूज़ रविश कुमार,अभिसार शर्मा, बरखा दत्त, राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष, पुण्य प्रसून बाजपाई, कविता कृष्णन, प्रकाश अम्बेडकर, रोहिणी सिंह, निधि राजदान, स्वाति चतुर्वेदी जैसे लोग फैलाते हैं, उतनी तो सोशल मीडिया में उपस्थित सभी यूजर्स ने अबतक मिलकर भी नहीं फैलाई होगी।
उदाहरण के तौर पर राजदीप सरदेसाई द्वारा फैलाई गई इस फर्जी अफवाह को देखें जिसमे राजदीप अफवाह फैला रहा है कि गोवा का पर्यटन 30% कम हुआ है,
और अब साथ ही एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा दिया गया तथ्यात्मक रीबटल भी देखें, जिसमे यूजर ने आंकड़ों समेत राजदीप के झूठ का गुब्बारा फोड़ा है और यह प्रमाण सहित बताया की गोवा का टूरिस्म 30% कम होने के बजाय 22.98% बढ़ा है, अब आप इससे इन पत्रकार रूपी राजनितिक ब्रोकरों के झूठ के स्तर का अनुमांन लगा लीजिये,
वस्त्विक्ता ये है कि बड़े-बड़े स्थानों पर बैठे ये लोग अपनी शक्ति व पदों का दुरुपयोग कर अपना और अपने मालिकों का राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं और जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं, अब क्योंकि ये स्वयं एक बड़ी शख्सियत हैं इसलिये लोग इनसे प्रमाण नहीं मांगते और इनकी बात पर भरोसा कर लेते हैं, और ये लोग जनता के इसी विशवास का लाभ लेकर अपना राजनितिक उल्लू सीधा कर लेते हैं और अपने एजेंडा की रोटियां सेंक जाते हैं।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...