तीन तलाक बिल पर कांग्रेस का कहना है कि, यह बिल मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं, बल्कि मुस्लिम पुरुषों को दंडित करने वाला है,
यानी जो कांग्रेस हिन्दू कोड बिल व् हिन्दू मैरिज एक्ट लायी थी जिसके अंतर्गत
हिन्दू परुष
o यदि दूसरी शादी करे तो उसे जेल का प्रावधान,
o तलाक के लिए वो कोर्ट के चक्कर लगाए,
o तलाक में पत्नी को अपनी आधी सम्पत्ति दे,
o तलाक में अपने माता पिता की एक चौथाई सम्पती दे,
o महिला को गुजारा भत्ता दे,
o यदि नही देता तो जेल जाए
यानी जो कांग्रेस हिन्दू कोड बिल व् हिन्दू मैरिज एक्ट लायी थी जिसके अंतर्गत
हिन्दू परुष
o यदि दूसरी शादी करे तो उसे जेल का प्रावधान,
o तलाक के लिए वो कोर्ट के चक्कर लगाए,
o तलाक में पत्नी को अपनी आधी सम्पत्ति दे,
o तलाक में अपने माता पिता की एक चौथाई सम्पती दे,
o महिला को गुजारा भत्ता दे,
o यदि नही देता तो जेल जाए
जबकि वही कांग्रेस आज चाहती है कि
o तलाक देने का कोई अधिकार मुस्लिम महिला के पास न हो।
मुस्लिम पुरुष :-
o तीन-तीन बीवियां रखे, जब चाहें तलाक देकर नई ले आये
o तीन शब्द बोलकर बीवी बच्चों को घर से निकाल सके।
o तलाक के बाद बीवी का शौहर और उसके परिवार की संपत्ति में कोई अधिकार न हो।
o तलाक के बाद बीवी को कोई गुजारा भत्ता न मिले।
o बीवी बच्चों को बिना एक पैसा दिए सड़क पर फेंक सके और उसे कोई दंड न हो।
o हलाला के नाम पर बीवी का यौन शोषण करवाये
कांग्रेसियों से जानना चाहूंगा कि जब मुस्लिम पुरुषों पर इस कानून के लागू होने को तुम उसे उन्हें दंडित करने की संज्ञा दे रहे हो, तो दशकों से तुमने जो हिन्दू कोड बिल व् हिन्दू मैरिज एक्ट हिन्दू पुरुषों पर लागू कर रखा है वो दंड तुमने हिंदुओं को ही क्यों दिया ?
हिंदु पुरुषों पर अलग कानून और मुस्लिम पुरूषों के लिए अलग कानून कौन सा लोकतांत्रिक न्याय है ?
क्या जनता इसका अर्थ ये निकाले की कांग्रेस हिंदू पुरुषों से द्वेष रखती हैं और मुस्लिम पुरुषों से प्रेम करती है?
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
o तलाक देने का कोई अधिकार मुस्लिम महिला के पास न हो।
मुस्लिम पुरुष :-
o तीन-तीन बीवियां रखे, जब चाहें तलाक देकर नई ले आये
o तीन शब्द बोलकर बीवी बच्चों को घर से निकाल सके।
o तलाक के बाद बीवी का शौहर और उसके परिवार की संपत्ति में कोई अधिकार न हो।
o तलाक के बाद बीवी को कोई गुजारा भत्ता न मिले।
o बीवी बच्चों को बिना एक पैसा दिए सड़क पर फेंक सके और उसे कोई दंड न हो।
o हलाला के नाम पर बीवी का यौन शोषण करवाये
कांग्रेसियों से जानना चाहूंगा कि जब मुस्लिम पुरुषों पर इस कानून के लागू होने को तुम उसे उन्हें दंडित करने की संज्ञा दे रहे हो, तो दशकों से तुमने जो हिन्दू कोड बिल व् हिन्दू मैरिज एक्ट हिन्दू पुरुषों पर लागू कर रखा है वो दंड तुमने हिंदुओं को ही क्यों दिया ?
हिंदु पुरुषों पर अलग कानून और मुस्लिम पुरूषों के लिए अलग कानून कौन सा लोकतांत्रिक न्याय है ?
क्या जनता इसका अर्थ ये निकाले की कांग्रेस हिंदू पुरुषों से द्वेष रखती हैं और मुस्लिम पुरुषों से प्रेम करती है?
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
No comments:
Post a Comment