चाणक्य ने कहा था
"सदैव दूसरों की गलतियों से सीख लो, यदि स्वयं की गलतियों से सीख लेने का प्रयास किया तो तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी"
यहां पर इस वीडियो में आप मध्य प्रदेश के इस किसान की बात सुनिये जो अभी संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देकर आया है, क्योंकि उसे इस बात का लालच था कि उसका कर्जा माफ हो जाएगा,
"सदैव दूसरों की गलतियों से सीख लो, यदि स्वयं की गलतियों से सीख लेने का प्रयास किया तो तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी"
यहां पर इस वीडियो में आप मध्य प्रदेश के इस किसान की बात सुनिये जो अभी संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देकर आया है, क्योंकि उसे इस बात का लालच था कि उसका कर्जा माफ हो जाएगा,
और अब जब कांग्रेस की सरकार राज्य में बन चुकी है तब उसे पता चला कि जिन
नियमों व् शर्तों के अनुसार कांग्रेस द्वारा कर्ज माफी की जा रही है उससे
मुश्किल से मात्र 3% कर्जधारक किसानों को ही लाभ मिलेगा, और बाकी के 97%
कर्जदार किसान केवल हाथ मलते रह जाएंगे,
आज यह बेचारा स्वयं स्वीकार कर रहा है की इसे शौंचालय और मकान भाजपा ने बनवाकर दिया,
जो बिजली, पानी व यूरिया की सुविधाएं इसे सुलभता से भाजपा के शासन में मिल रही थी वो सब कांग्रेस राज में नदारद हैं,
और आज बेचारा वही कांग्रेस को वोट देने वाला किसान कांग्रेस की सरकार बनने के बाद
⭕ अपने खेतों की सिंचाई हेतु कभी बिजली के लिए गिड़गिड़ा रहा है,
⭕ तो कभी इन सर्दियों के दिनों में घण्टों लाइनों में लगकर पुलिस की लाठियां खा रहा है
⭕और उसके बाद दोगुने-तिगुने दाम पर ब्लैक में यूरिया खरीदने को विवश है।
इस किसान के शब्द और इसकी स्थिति देश की बाकी जनता के लिए एक ज्वलंत उदाहरण है जिनपर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालकर नई केंद्र सरकार चुनने का दायित्व है, आशा है कि वह कांग्रेस द्वारा इन जैसे ठगे गए किसानों की गलतियों से सीख लेकर कांग्रेसी लालच में आये बिना अपने विवेक का उपयोग कर उचित निर्णय लेंगे।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
आज यह बेचारा स्वयं स्वीकार कर रहा है की इसे शौंचालय और मकान भाजपा ने बनवाकर दिया,
जो बिजली, पानी व यूरिया की सुविधाएं इसे सुलभता से भाजपा के शासन में मिल रही थी वो सब कांग्रेस राज में नदारद हैं,
और आज बेचारा वही कांग्रेस को वोट देने वाला किसान कांग्रेस की सरकार बनने के बाद
⭕ अपने खेतों की सिंचाई हेतु कभी बिजली के लिए गिड़गिड़ा रहा है,
⭕ तो कभी इन सर्दियों के दिनों में घण्टों लाइनों में लगकर पुलिस की लाठियां खा रहा है
⭕और उसके बाद दोगुने-तिगुने दाम पर ब्लैक में यूरिया खरीदने को विवश है।
इस किसान के शब्द और इसकी स्थिति देश की बाकी जनता के लिए एक ज्वलंत उदाहरण है जिनपर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालकर नई केंद्र सरकार चुनने का दायित्व है, आशा है कि वह कांग्रेस द्वारा इन जैसे ठगे गए किसानों की गलतियों से सीख लेकर कांग्रेसी लालच में आये बिना अपने विवेक का उपयोग कर उचित निर्णय लेंगे।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
No comments:
Post a Comment