हम
सबने रफाल का नाम और इसपर व्यर्थ की कंट्रोवर्सी के विषय में तो बहुत सुना
है, हममे से कई लोग इस विमान की विशेषताओं से भी परिचित हैं जैसे:
☀️ लो RCS(राडार क्रोस सेक्शन) और लो इंफ्रारेड सिग्नेचर जिसके कारण ये स्टेल्थ क्षमता युक्त विमान आसानी से रडार पर नही आता,
☀️ डेल्टा विंग डिज़ाइन के कारण इसकी उच्च मनुवरेबल क्षमता,
☀️ इसके RBE2-AA एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड ऐरे रडार के विषय में भी सुना है जिसकी टारगेट डिटेक्शन रेंज 200 किमी+ है, एक बार में 40 टारगेट ट्रैक कर सकता है, एक ही समय में 8 टारगेट को एकसाथ इंगेज कर सकता है, लो ऑब्ज़र्वेबल टारगेट भी डिटेक्ट कर सकता है, और इसका रडार बड़ी डिटेक्शन वेव्स उतपन्न करता है जिसके कारण इसे जैम करना कठिन है,
☀️ इसके इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट SPECTRA के विषय में सुना है जो राफाल को इंफ्रारेड होमिंग, लेज़र, रेडियो फ्रिकवेंसी जैसे खतरों से बचाता है और ऐसी थ्रेट्स को दूर से ही एकदम सटीक पहचान लेता है और ये राडार वार्निंग रिसीवर, लेज़र वार्निंग रिसीवर, मिसाईल एप्परोच वार्निंग, के साथ फेज़ड ऐरे रडार जैमर से युक्त है और आवश्यकता पड़ने पर स्वतः ही डीकॉय प्रयोग कर देता है।
☀️ ग्राउंड अटैक हेतु राफाल के Thales Damocles टार्गेटिंग पॉड के विषय में सुन रखा है जो उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देता है और लंबी दूरी का लेज़र डेसिग्नेटर, इंटीग्रेटेड नैविगेशन , हाई रज़ोल्यूशन इमेजरी उपलब्ध करवाने के साथ पेववे, लेज़र गाइडेड बम, इमेजरी गाइडेड बम, AASM GPS/INS गाइडेड हथियार प्रयोग करने में सक्षम है,
और रियल टाइम में युद्ध क्षेत्र की इमेजरी गराउंड स्टेशन्स को भेज सकने के साथ ही लेज़र वेपन्स को 16 किमी की लम्बी रेंज तक गाइड करने के अलावा 27 किमी दूर से आर्मर्ड वेहिकल्स की टारगेट कर सकता है और उसी रेंज पर पोस्ट स्ट्राईक विश्लेषण करने में भी सक्षम है
☀️ इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैकिंग हेतु राफाल OSF (Optronique secteur frontal) का प्रयोग करता है, इसका बाईं ओर का प्रमुख इंफ्रारेड डिटेक्टर एयर टारगेट को पैसिव सर्च में 100+ किमी दूर से ट्रैक कर सकता है और दाईं ओर के इंफ्रारेड सेंसर की क्षमता 40+ किमी है जिसमे लेज़र रेंजफाइंडर सम्मिलत है और जिसके द्वारा राफाल बिना टारगेट से इंगेज हुए ही उसे पहचान सकता है
⚓ किंतु इस सबके अतिरिक्त क्या आप जानते हैं कि राफाल के आर्सेनल में दो सबसे घातक कन्वेंशनल हथियार कौन से है ?
पहला है
☀️ विश्व की सबसे उन्नत MBDA की Meteor बियोंड विज़ुअल रेंज एयर-एयर मिसाईल,
⭕ इस मिसाइल की गति ध्वनि की गति से चार गुनी अधिक है यानी कि mach-4,
इसकी नो एस्केप रेंज 100 किलोमीटर है यानी कि यदि टारगेट 100 किलोमीटर के अंदर है तो कुछ भी मनुवर करने के बावजूद उसका बच के निकलना असंभव हो जाता है, विश्व में केवल एक ही मिसाइल है जिससे इसकी तुलना हो सकती है अब वह है अमेरिकन A120D किन्तु उसकी नो एस्केप ज़ोन Meteor से एक तिहाई है।
⭕ यह रैमजेट इंजन पर आधारित है जो ठोस ईंधन पर चलता है, किन्तु लांच के बाद यह अपने एयर इनलेट खोलकर इंजन में ऑक्सीजन जलाकर गति प्राप्त करने लगता है जिसके कारण ये ध्वनि की गति से 4 गुनी अधिक गति प्राप्त कर लेता है, और इसकी ये गति ही इसके टारगेट को बच निकलने का कोई अवसर नही देती,
⭕ Metoer का ऑनबोर्ड डेटा लिंक इसे निरन्तर अपने टारगेट की लोकेशन से अवगत कराता रहता है और उसीके अनुसार Meteor अपने टारगेट की ओर बढ़ते हुए उसकी उपस्थिति और बदलती हुई दिशा के अनुसार अपना पाथ टारगेट की लोकेशन के अनुसार ही बदलती रहती है,
⭕ पूरे दक्षिण एशिया में किसी भी देश के पास Meteor की बराबरी कर सकने वाली इस श्रेणी की बियोंड विज़ुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल नही है, और इसीलिए यह भारतीय वायु सेना के लिए एक गेमचेंजर अस्त्र है
☀️ दूसरा हथियार है MBDA की स्टॉर्म शैडो/ SCALP फायर एंड फॉरगेट, एयर लांच क्रूज़ मिसाइल,
⭕जिसकी ऑपरेशनल रेंज 560 किमी से अधिक है
⭕ टर्बोजेट इंजनयुक्त इस मिसाइल की गति है 1000 किमी/घण्टा
⭕ इसकी विशेषता यह है की 1000किमी/घण्टे की गति से चलते हुए भी ये टेरेन मैपिंग का प्रयोग कर सतह के निकट रहकर नीची उड़ान भरते हुए आगे बढ़ती है, जिसके कारण इसे राडार पर पकड़ना मुश्किल हो जाता है,
⭕ साथ ही 560 किमी + लॉन्ग रेंज की क्षमता के कारण ये दूर स्थित महत्वपूर्ण टारगेट को ध्वस्त कर सकती है,
⭕ SCALP 450 किलो के भीमकाय वारहेड के साथ आती है जो इसे भीषण विध्वंस करने में सक्षम बनाती है, यह एक मिसाइल 45 बंकर तक पूर्णतः ध्वस्त कर सकती है,
⭕ पूरी मिसाइल का वजन 1300 किलो तक होता है,
ISIS के विरुद्ध इसी SCALP मिसाइल का प्रयोग हुआ था और इसने अपनी क्षमता प्रमाणित भी की थी।
⚓ यह तो थी कन्वेंशनल वेपन्स की बात, किन्तु राफाल की एक विशेषता यह भी है कि ये न्यूक्लियर अटैक करने में सक्षम है और WMD यानी वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन भी समय आने पर प्रयोग कर सकता है , और अब यदि राफाल के आर्सेनल में सबसे घातक नॉन कन्वेंशनल वेपन यानी न्यूक्लियर वेपन की बात करें तो वो है
☀️ ASMP-A न्यूक्लियर मिसाईल
⭕ जिसकी रेंज 500+ किमी है,
⭕ गति ध्वनि से तीन गुना अधिक है यानी mach-3,
⭕ वजन 860 किलो है,
⭕ अपने साथ 300 किलोटन का थर्मो-न्यूक्लियर वारहेड लेकर जा सकती है,
⭕ यह सुपरसोनिक मिसाइल रैमजेट इंजन युक्त है जो
लिक्विड ईंधन पर काम करता है।
यही वो हथियार हैं जिनके भारत के पास आ जाने से लंबे समय के लिए दक्षिण एशिया में एरियल वारफेयर के डायनेमिक्स ही बदल जाएंगे, और भारतीय वायु सेना दक्षिण एशिया में पुनः एक अनमैच्ड डोमिनेटिंग फोर्स बनकर उभरेगी।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
☀️ लो RCS(राडार क्रोस सेक्शन) और लो इंफ्रारेड सिग्नेचर जिसके कारण ये स्टेल्थ क्षमता युक्त विमान आसानी से रडार पर नही आता,
☀️ डेल्टा विंग डिज़ाइन के कारण इसकी उच्च मनुवरेबल क्षमता,
☀️ इसके RBE2-AA एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड ऐरे रडार के विषय में भी सुना है जिसकी टारगेट डिटेक्शन रेंज 200 किमी+ है, एक बार में 40 टारगेट ट्रैक कर सकता है, एक ही समय में 8 टारगेट को एकसाथ इंगेज कर सकता है, लो ऑब्ज़र्वेबल टारगेट भी डिटेक्ट कर सकता है, और इसका रडार बड़ी डिटेक्शन वेव्स उतपन्न करता है जिसके कारण इसे जैम करना कठिन है,
☀️ इसके इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट SPECTRA के विषय में सुना है जो राफाल को इंफ्रारेड होमिंग, लेज़र, रेडियो फ्रिकवेंसी जैसे खतरों से बचाता है और ऐसी थ्रेट्स को दूर से ही एकदम सटीक पहचान लेता है और ये राडार वार्निंग रिसीवर, लेज़र वार्निंग रिसीवर, मिसाईल एप्परोच वार्निंग, के साथ फेज़ड ऐरे रडार जैमर से युक्त है और आवश्यकता पड़ने पर स्वतः ही डीकॉय प्रयोग कर देता है।
☀️ ग्राउंड अटैक हेतु राफाल के Thales Damocles टार्गेटिंग पॉड के विषय में सुन रखा है जो उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देता है और लंबी दूरी का लेज़र डेसिग्नेटर, इंटीग्रेटेड नैविगेशन , हाई रज़ोल्यूशन इमेजरी उपलब्ध करवाने के साथ पेववे, लेज़र गाइडेड बम, इमेजरी गाइडेड बम, AASM GPS/INS गाइडेड हथियार प्रयोग करने में सक्षम है,
और रियल टाइम में युद्ध क्षेत्र की इमेजरी गराउंड स्टेशन्स को भेज सकने के साथ ही लेज़र वेपन्स को 16 किमी की लम्बी रेंज तक गाइड करने के अलावा 27 किमी दूर से आर्मर्ड वेहिकल्स की टारगेट कर सकता है और उसी रेंज पर पोस्ट स्ट्राईक विश्लेषण करने में भी सक्षम है
☀️ इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैकिंग हेतु राफाल OSF (Optronique secteur frontal) का प्रयोग करता है, इसका बाईं ओर का प्रमुख इंफ्रारेड डिटेक्टर एयर टारगेट को पैसिव सर्च में 100+ किमी दूर से ट्रैक कर सकता है और दाईं ओर के इंफ्रारेड सेंसर की क्षमता 40+ किमी है जिसमे लेज़र रेंजफाइंडर सम्मिलत है और जिसके द्वारा राफाल बिना टारगेट से इंगेज हुए ही उसे पहचान सकता है
⚓ किंतु इस सबके अतिरिक्त क्या आप जानते हैं कि राफाल के आर्सेनल में दो सबसे घातक कन्वेंशनल हथियार कौन से है ?
पहला है
☀️ विश्व की सबसे उन्नत MBDA की Meteor बियोंड विज़ुअल रेंज एयर-एयर मिसाईल,
⭕ इस मिसाइल की गति ध्वनि की गति से चार गुनी अधिक है यानी कि mach-4,
इसकी नो एस्केप रेंज 100 किलोमीटर है यानी कि यदि टारगेट 100 किलोमीटर के अंदर है तो कुछ भी मनुवर करने के बावजूद उसका बच के निकलना असंभव हो जाता है, विश्व में केवल एक ही मिसाइल है जिससे इसकी तुलना हो सकती है अब वह है अमेरिकन A120D किन्तु उसकी नो एस्केप ज़ोन Meteor से एक तिहाई है।
⭕ यह रैमजेट इंजन पर आधारित है जो ठोस ईंधन पर चलता है, किन्तु लांच के बाद यह अपने एयर इनलेट खोलकर इंजन में ऑक्सीजन जलाकर गति प्राप्त करने लगता है जिसके कारण ये ध्वनि की गति से 4 गुनी अधिक गति प्राप्त कर लेता है, और इसकी ये गति ही इसके टारगेट को बच निकलने का कोई अवसर नही देती,
⭕ Metoer का ऑनबोर्ड डेटा लिंक इसे निरन्तर अपने टारगेट की लोकेशन से अवगत कराता रहता है और उसीके अनुसार Meteor अपने टारगेट की ओर बढ़ते हुए उसकी उपस्थिति और बदलती हुई दिशा के अनुसार अपना पाथ टारगेट की लोकेशन के अनुसार ही बदलती रहती है,
⭕ पूरे दक्षिण एशिया में किसी भी देश के पास Meteor की बराबरी कर सकने वाली इस श्रेणी की बियोंड विज़ुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल नही है, और इसीलिए यह भारतीय वायु सेना के लिए एक गेमचेंजर अस्त्र है
☀️ दूसरा हथियार है MBDA की स्टॉर्म शैडो/ SCALP फायर एंड फॉरगेट, एयर लांच क्रूज़ मिसाइल,
⭕जिसकी ऑपरेशनल रेंज 560 किमी से अधिक है
⭕ टर्बोजेट इंजनयुक्त इस मिसाइल की गति है 1000 किमी/घण्टा
⭕ इसकी विशेषता यह है की 1000किमी/घण्टे की गति से चलते हुए भी ये टेरेन मैपिंग का प्रयोग कर सतह के निकट रहकर नीची उड़ान भरते हुए आगे बढ़ती है, जिसके कारण इसे राडार पर पकड़ना मुश्किल हो जाता है,
⭕ साथ ही 560 किमी + लॉन्ग रेंज की क्षमता के कारण ये दूर स्थित महत्वपूर्ण टारगेट को ध्वस्त कर सकती है,
⭕ SCALP 450 किलो के भीमकाय वारहेड के साथ आती है जो इसे भीषण विध्वंस करने में सक्षम बनाती है, यह एक मिसाइल 45 बंकर तक पूर्णतः ध्वस्त कर सकती है,
⭕ पूरी मिसाइल का वजन 1300 किलो तक होता है,
ISIS के विरुद्ध इसी SCALP मिसाइल का प्रयोग हुआ था और इसने अपनी क्षमता प्रमाणित भी की थी।
⚓ यह तो थी कन्वेंशनल वेपन्स की बात, किन्तु राफाल की एक विशेषता यह भी है कि ये न्यूक्लियर अटैक करने में सक्षम है और WMD यानी वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन भी समय आने पर प्रयोग कर सकता है , और अब यदि राफाल के आर्सेनल में सबसे घातक नॉन कन्वेंशनल वेपन यानी न्यूक्लियर वेपन की बात करें तो वो है
☀️ ASMP-A न्यूक्लियर मिसाईल
⭕ जिसकी रेंज 500+ किमी है,
⭕ गति ध्वनि से तीन गुना अधिक है यानी mach-3,
⭕ वजन 860 किलो है,
⭕ अपने साथ 300 किलोटन का थर्मो-न्यूक्लियर वारहेड लेकर जा सकती है,
⭕ यह सुपरसोनिक मिसाइल रैमजेट इंजन युक्त है जो
लिक्विड ईंधन पर काम करता है।
यही वो हथियार हैं जिनके भारत के पास आ जाने से लंबे समय के लिए दक्षिण एशिया में एरियल वारफेयर के डायनेमिक्स ही बदल जाएंगे, और भारतीय वायु सेना दक्षिण एशिया में पुनः एक अनमैच्ड डोमिनेटिंग फोर्स बनकर उभरेगी।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
No comments:
Post a Comment