कांग्रेस की राजस्थान सरकार में मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि "मेरी जाती ही मेरी प्राथमिकता है"
किसी क्रांतिकारी पत्रकार, मीडिया मुग़ल, सेक्युलर लिब्रल, बुद्धिजीवी ने इसे कोई महत्व नही दिया और कुटिलता से इस वक्तव्य को दबा दिया गया,
यदि BJP के किसी बूथ लेवल वर्कर ने भी ऐसा कह दिया होता तो अभी तक पूरी भाजपा को एक जाति की पार्टी बताकर देश भर के लोगों को उसके विरुद्ध भड़काने का और आगजनी फैलाने का कार्य विपक्षी दलों, बुद्धिजीवियों, कम्युनिस्टों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने आरंभ कर दिया होता और मीडिया उस आग में तेल डालने के कार्य मे लग चुका होता।
किसी क्रांतिकारी पत्रकार, मीडिया मुग़ल, सेक्युलर लिब्रल, बुद्धिजीवी ने इसे कोई महत्व नही दिया और कुटिलता से इस वक्तव्य को दबा दिया गया,
यदि BJP के किसी बूथ लेवल वर्कर ने भी ऐसा कह दिया होता तो अभी तक पूरी भाजपा को एक जाति की पार्टी बताकर देश भर के लोगों को उसके विरुद्ध भड़काने का और आगजनी फैलाने का कार्य विपक्षी दलों, बुद्धिजीवियों, कम्युनिस्टों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने आरंभ कर दिया होता और मीडिया उस आग में तेल डालने के कार्य मे लग चुका होता।
अब विडंबना देखिये की जिस कांग्रेस पार्टी के लोग ऐसी मानसिकता रखते हैं,
वही कांग्रेस पार्टी BJP पर साम्प्रदायिक व् जातिगत भेदभाव का आरोप लगाती
है।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
No comments:
Post a Comment