Thursday, December 20, 2018

बॉलीवुड के बुद्धिपिशाचों की हिंदू विरोधी मानसिकता

बॉलीवुड की हस्तियां बुद्धिजीविता का नकाब पहनकर टोलरेंस, सेक्युलरिज्म, लिबर्लिज्म की बड़ी बड़ी बातें तो करते मिल जाते हैं,
जबकि वास्तविकता यह है की
♦️ यदि कोई टैलेंटेड कलाकर भोर में मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली तेज़ आवाज व् शोर के विरुद्ध एक ट्वीट कर दे, तो यही बॉलीवुड उसका पुर्ण बहिष्कार कर देता है और उसे काम देना बन्द कर देता है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो टैलेंटेड कलाकर बुरा बॉलीवुडिया है
♦️ वहीं यदि कोई बॉलीवुडिया अपनी फिल्मों में देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्था, उनकी संस्कृति, उनके आराध्यों का उपहास उड़ाए, सार्वजनिक रूप से बयान देकर देश को असहिष्णु घोषित कर अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्र को असुरक्षित बताकर देश की छवि कलंकित करने का प्रयास करे तो ऐसा व्यक्ति बॉलिवुडिये परिवार का अच्छा सदस्य माना जाता है।
♦️ जब बॉलिवुडिये कलाकरों का एक गैंग मिलकर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति से जुड़ी अफवाह पर फर्जी रोष प्रकट करे और बहुसंख्यक आबादी की आस्था पर आक्रमण शुरू करे, जबकी बहुसंख्यक आबादी के पीड़ित संग घटित हुई वास्तविक घटना पर मुंह सिलकर बैठ जाए, तो वह गैंग भी बॉलिवुडिये परिवार का अच्छा सदस्य है।
♦️ जब बॉलीवुड के सदस्य बहुसंख्यक आबादी के त्योहारों की आतिशबाजी को अनुचित बताये और स्वयं विवाह समारोह व् ईसाई नववर्ष की आतिशबाजियों के फ़ोटो व् वीडियो खुशी से सार्वजनिक करे, तथा बहुसंख्यक आबादी के रंग के त्योहार पर जल की बर्बादी का रोना रोये, अग्नि प्रज्वल्लित करने को पर्यावरण को हानि पहुंचाना घोषित करे किंतु, निरीह पशु वध को त्योहार के रूप में मनाएं, और मरे पशु को धोने में लगने वाले पानी पर चुप रहे और मृत पशु के शव का भक्षण करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करे, और Xmas के नाम पर स्वयं पेड़ काटें तो वो अच्छे बॉलिवुडिये हैं।
♦️ जो बॉलिवुडिये देश की विभिन्न हस्तियों पर ऊल-जलूल भद्दे वक्तव्य दें और उन्हें मोरल साइंस का पाठ पढ़ाएं, किन्तु स्वयं शराब के नशे में अथवा स्टारडम के नशे में मीडिया के कैमरों के सामने अशोभनीय आचरण करें, लोगों संग दुर्व्यवहार करें तो वो अच्छे बॉलिवुडिये हैं।
♦️ यदि किसी बॉलिवुडिये के सम्बंध अंडरवर्ल्ड या आतंकवादी से हैं वो उनकी पार्टियों में जाते हैं या फिर यदि किसी बॉलिवुडिये डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का बेटा एक वैश्विक आतंकी को 26/11 आतंकी हमले की रेकी में सहायता करता है और उसका बाप उस हमले का आरोप एक बहुसंख्यक वर्ग के एक रष्ट्रवादी संगठन पर मढ़ देता है तो फिर वो अच्छे बॉलिवुडिये हैं।
♦️ यदि कोई कलाकर आतंकी देश के कलाकारों को बॉलीवुड में मिल रहे काम का विरोध करे तो वो बुरा बॉलीवुडिया है, किन्तु जो बॉलीवुडिया उसी आतंकी देश के कलाकारों को काम दे, उस आतंकी देश की शान में कसीदे गढ़े और उस आतंकी देश और उसकी जनता को अपने देश से अच्छा व् बेहतर बताये तो वो अच्छा बॉलीवुडिया है।
♦️ यदि कोई बॉलीवुडिया राष्ट्रविरोधी प्रोपगैंडा,आतंकवाद, नक्सलवाद, राष्ट्रविरोधी कैंपेन और देशद्रोही नारों का विरोध करे तो वो बुरा बॉलीवुडिया है और पूरा बॉलीवुड मिलकर उसका बहिष्कार कर देता है,
किन्तु जो बौलीवीडिये नक्सलियों का, आतंकियों का, राष्ट्रविरोधियों तत्वों की गतिविधियों और देशद्रोही नारों का अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर समर्थन करें तो वो अच्छे बॉलिवुडिये हैं।
शाश्वत सत्य यह है कि यही आचरण बॉलीवुड और उससे जुड़े लोगों का वास्तविक चरित्र है।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...