Saturday, January 5, 2019

गांधी परिवार, रक्षा सौदे, हथियार दलालों व् बिचौलियों से संबंध और घोटाले।

#जीप_घोटाला, देश का पहला घोटाला था जो #जवाहरलाल_नेहरू के कालखंड में हुआ और उसमें बिचौलिया थे नेहरू के करीबी मित्र व् तत्कालीन #ब्रिटेन में #भारत के उच्चायुक्त वीके कृष्ण मैनन, और उस घोटाले के सफल एग्जीक्यूशन के बाद ही #नेहरू ने वीके कृष्ण मैनन को प्रमोशन देकर अपने कैबिनेट में स्थान दे दिया।
#बोफोर्स_घोटाला, यह घोटाला #राजीव_गांधी के कालखंड में हुआ था इसमें बिचौलिया था इटालियन उद्योगपति #क्वात्रोची, जो राजीव गांधी की इटालियन बीवी सोनिया गांधी का पारिवारिक मित्र था, और सोनिया गांधी जब इटली से भारत आयी तो दहेज में #ओटावियो_क़वात्रोचि को साथ लेकर आई थी, क़वात्रोचि उसी छत के नीचे रहता था जिस छत के नीचे सोनिया गांधी और राजीव गांधी रहा करते थे।
#नेवी_टैंकर_घोटाला, यह घोटाला #मनमोहन_सिंह के कार्यकाल में हुआ जब कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी थी और सुपर पीएम बन के रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही थी, इस घोटाले में नेवी के लिए एक टैंकर लिया गया जिसका ठेका एक इटालियन कंपनी फिंकइंटेरिया को दिया गया, इस इटैलियन कंपनी #फिंकइंटेरिया ने दोयम दर्जे का स्टील उस टैंकर के निर्माण में प्रयोग किया, और कुछ ही समय बाद टैंकर नेवी को मिलने के बाद प्रयोग के दौरान उसके हल में दरारें आ गई,
#अगस्ता_वेस्टलैंड_घोटाला, यह घोटाला भी #सोनिया_गांधी की देखरेख में हुआ इसमें इटैलियन कंपनी ऑगस्टा को कॉन्ट्रैक्ट देने हेतु रिक्वायरमेंट्स की शर्तें और हेलीकॉप्टर के स्पेसिफिकेशन ही बदल दिए गये,
हेलीकॉप्टर का जो संस्करण उस समय केवल कागजों पर था उसका सौदा कर लिया गया, यहां तक कि ट्रायल भी किसी दूसरे हेलीकॉप्टर पर करवा दिए गए, पूरा कार्य सोनिया गांधी की देखरेख में हुआ और इसमें बिचौलिया था #क्रिश्चियन_मिशेल, #इटली के कोर्ट में मुकदमा भी चला सोनिया गांधी, #अहमद_पटेल का नाम निकल कर आया और यह भी प्रमाणित हुआ कि भारत के नेताओं और पत्रकारों को घूस दी गई थी, अब क्रिश्चन मिशेल भारत की कस्टडी में है और उसने #मिसेज़_गांधी, इटैलियन औरत की संतान का जिक्र भी किया है।
#राहुल_गांधी के भी संबंध हथियार दलालों से छुपे हुए नहीं है, #नेवी_वार_रूम_लीक केस में अपराधी और हथियारों के बड़े दलाल #अभिषेक_वर्मा व् उसकी विदेशी पत्नी के साथ राहुल गांधी की गुप्त मुलाकात सुर्खियां बटोर चुकी है।
गांधी परिवार के दामाद #रॉबर्ट_वाड्रा का परम मित्र #संजय_भंडारी भी एक हथियारों का दलाल है, और जब सोनिया गांधी सत्ता में थी तो पूरा प्रयास किया गया था की रफाल सौदे में भी संजय भंडारी को एक मोटा कॉन्ट्रैक्ट मिल सके, किंतु एक्सपर्टीज़ के अभाव के कारण #रफाल की निर्माता कंपनी #डसॉल्ट ने संजय भंडारी को कोई भी कॉन्ट्रेक्ट देने से हाथ खड़े कर लिए, इसी संजय भंडारी ने सोनिया गांधी के दामाद और राहुल गांधी के जीजा वाड्रा को विदेश में सम्पत्तियां भी खरीदकर दीं हैं।
आज कांग्रेस के दोनों मालिक, मां-बेटा सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही 5000 करोड़ के #नेशनल_हेराल्ड_घोटाले में जमानत पर है, जिसमें उन्होंने गैर कानूनी तरीके से #नेशनल_हेराल्ड की 5000 करोड़ की संपत्ति अपने नाम कर ली और वो पैसा डकार गए।
किंतु विडंबना देखिए की वही दागदार लुटेरा #गांधी_परिवार व् #कांग्रेस जिसके हथियार दलालों से पुराने व् घनिष्ठ संबंध रहे है, हर रक्षा सौदे में दलाली और घूस खाने का जिनका इतिहास रहा है,
वो लोग #भाजपा के उस राफेल सौदे पर झूठे आक्षेप लगा रहे है जिस रफाल सौदे को #सुप्रीम_कोर्ट तक पूरी तरह एग्जामिन कर चुका है, और अपने निर्णय में कह चुका है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं है,
किंतु लुटेरी कांग्रेस और घोटालेबाज #गांधी परिवार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी की बेदाग छवि खराब करने हेतु उनपर झूठे आरोप लगाकर किसी प्रकार चुनाव जीतने के हथकंडे अपनाने लगे हैं, आवश्यकता है कि लुटेरी कांग्रेस और घोटालेबाज गांधी परिवार के संग "नेम एंड शेम" की रणनीति का प्रयोग किया जाए।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳 



No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...