इतना हंगामा क्यों है ?
जिस कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते रहे हों, पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद जिनके पक्ष में बयान देता हो, वो कांग्रेस "वंदे मातरम" बंद नहीं करेगी, तो और कौन करेगा ?
इसपे कोई अचरज नहीं होना चाहिए, मुझे अचरज तो इस बात पर है कि, यह सब कुछ होगा, जानते हुए भी लोग कांग्रेस को वोट देकर आये, किंतु उससे भी अधिक अचरज उन प्रखर राष्ट्रवाद की मशाल थामे लोगों पर है जो अच्छी खासी राजनीतिक समझ रखने के बावजूद उसी कांग्रेस के विजय पथ के निर्माण हेतु लोगों को नोटा के लिए प्रेरित करते थे, और आज भी उसी प्रयास में लगे हुए हैं।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
जिस कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते रहे हों, पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद जिनके पक्ष में बयान देता हो, वो कांग्रेस "वंदे मातरम" बंद नहीं करेगी, तो और कौन करेगा ?
इसपे कोई अचरज नहीं होना चाहिए, मुझे अचरज तो इस बात पर है कि, यह सब कुछ होगा, जानते हुए भी लोग कांग्रेस को वोट देकर आये, किंतु उससे भी अधिक अचरज उन प्रखर राष्ट्रवाद की मशाल थामे लोगों पर है जो अच्छी खासी राजनीतिक समझ रखने के बावजूद उसी कांग्रेस के विजय पथ के निर्माण हेतु लोगों को नोटा के लिए प्रेरित करते थे, और आज भी उसी प्रयास में लगे हुए हैं।
🇮🇳Rohan Sharma🇮🇳
No comments:
Post a Comment